वो नशीली नींद ,
वो चेहरे पर सुकून ,
वो होठों पर मंद मुस्कान,
वो सप्नो में डूबी हुई आँखें,
वो खिड़की से चेहरे पर गिरती रेश्मी धुप,
वो माँ का सर पर हाथ फेरकर उठाना,
वो ताज़ी हवा से फूलो का महकना ,
वो मीठी अंगडाई,
वो सुबह की पहली चाय ,
वो ख़ामोशी ,
वो मदहोशी ,
वो कोयल की नखरीली आवाज़ ,
कुछ ऐसा ही होता है सुबह का अनोखा अंदाज़ :) :)
No comments:
Post a Comment